बुधवार, 9 मार्च 2022

कालका विधानसभा के नतीजे

 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप चौधरी ने बीजेपी की लतिका शर्मा को हराया. 

1993 में हुए उपचुनाव में चंद्रमोहन बिश्नोई ने जीत दर्ज की, उस समय दूसरे नम्बर पर आजाद प्रत्याशी प्रदीप चौधरी रहे थे, उसके बाद 1996, 2000 व 2005 में भी जीत दर्ज की।

1996 में प्रदीप चौधरी ने समता पार्टी से चुनाव लड़ा व तीसरे स्थान पर रहे। 2000 में यह सीट बीजेपी गठबन्धन के हिस्से में आ गयी। 


1993 में कांग्रेसी विधायक पुरुषभान का निधन हो गया था। उसके बाद यहां उपचुनाव हुए थे। 

2009 में कालका व पंचकूला अलग-अलग सीट बन गयी तथा फिजा प्रकरण के कारण चंद्रमोहन की टिकट काटकर सतविंदर राणा को टिकट दे दी। तब इनेलो के प्रदीप चौधरी विधायक बने। 2014 में बीजेपी की लतिका शर्मा विधायक बनी और 2019 में प्रदीप चौधरी कांग्रेस की टिकट पर विधायक बनी। 

लतिका शर्मा मूलतः अम्बाला की रहने वाली हैं और बिहार के नेता रामबिलास पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति से जुड़ी हुई थी, पासवान ने बीजेपी के साथ गठबन्धन का फायदा उठाते हुए उन्हें टिकट दिलवाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अंबाला सिटी का विधानसभा परिणाम

1952 के पहले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अब्दुल गफ्फूर खान ने जनसंघ के मूलराज को परास्त किया था.  1957 और 1962 में भी अब्दुल गफ्फूर खान ...