मंगलवार, 8 मार्च 2022

दिशाहीन बजट है : कुलदीप बिश्नोई


 गठबंधन सरकार का बजट पूरी तरह दिशाहीन : बिश्नोई


चंडीगढ़ 08 मार्च: कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा-जजपा सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘कर्ज तले हरियाणा को डुबोते जाओ और खुद मियाँ मिठू बनते जाओ’’। यही है 2014 से 2022 तक भाजपा सरकार की कहानी। पिछले 7 सालों में प्रदेश पर 2,23,768 करोड़ का कर्ज चढ़ गया है और सरकार के नकारापन से ज्यादातर विभाग भारी घाटे में हैं। 


बिश्नोई ने कहा कि पुराने बजट की आधी से ज्यादा योजनायें पूरी भी नहीं हुई फिर से झूठे आंकड़ों के जाल से जनता को इस बजट से गुमराह करने की विफल कोशिश मुख्यमंत्री जी के बजट भाषण से की गई है। रोडवेज में नई बसें शामिल करने की घोषणा पुरानी है। इसी तरह शिक्षा का कायापल्ट करने के दावे तो किए गए हैं, परंतु पिछले 7 सालों में जो हालत राज्य के सरकारी स्कूलों की हुई है सभी के सामने है। स्कूलों में 38 हजार पद खाली पड़े हैं। इन्हें कब तक भरा जाएगा और किस तरह से शिक्षा का स्तर मुख्यमंत्री जी ऊंचा करेंगे के बारे में कोई भी ठोस योजना इस बजट में नहीं बताई गई। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह बजट आने वाले 25 सालों में विकास की दिशा निश्चित करेगा, जबकि वे भूल गए हैं यह आगामी एक वर्ष का बजट है और पिछले बजट की जो घोषणाएं अधूरी रह गई हैं और इस बजट की घोषणाएं क्या वे 25 सालों में पूरा करेंगे। 

उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदारी होने का दावा भी झूठा है, क्योंकि राज्य में किसान इसके लिए निरंतर आंदोलन कर रहे हैं और 2020-2021 की खराब फसलों का उचित मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिल पाया है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से दिशाहीन और निरंतर घाटे का बजट है। 

2 लाख 43 हजार 768 रूपए के घाटे के बजट को पेश करना दर्शाता है कि भाजपा-जजपा सरकार में ज्यादातर सरकारी विभागों की विकास परियोजनाएं दिशाहीन व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नजर आती हैं। इसलिए वे घाटे में जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अंबाला सिटी का विधानसभा परिणाम

1952 के पहले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अब्दुल गफ्फूर खान ने जनसंघ के मूलराज को परास्त किया था.  1957 और 1962 में भी अब्दुल गफ्फूर खान ...